01-04-23
बिहार राज्य के औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद श्री सुशील सिंह जी से उनके निज निवास सिंह कोठी में राष्ट्र लेखक श्री अभिषेक कुमार जी ने शिष्टाचार, प्रेमपूर्ण सत्कार भरी मुलाकात कियें। साहित्य से सामाजिक मनोवृत्ति के बदलाव के तानाबाना व राष्ट्रीय एकता, अखंडता, प्रेम, सहयोग में साहित्य की महती भूमिका के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुआ। ततपश्चात भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के मार्गदर्शन में स्वलिखित ऐतिहासिक पुस्तक "आधुनिक भारत के निर्माण में सद्गुरु कबीर का योगदान" सप्रेम भेंट किया। मेरी बायीं ओर बैठे भारतीय जनतापार्टी औरंगाबाद के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश जी हैं।