IGNOU दूरस्थ शिक्षा ग्रहण के बेहतरीन विकल्प

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 07-03-2022
उम्र: 32
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9472351693

IGNOU दूरस्थ शिक्षा ग्रहण के बेहतरीन विकल्प

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) इग्नू जिसका स्लोगन है जन-जन का विश्वविद्यालय जो वास्तविक में यह साबित करता है। देश के हरेक कोने में इसका रीजनल सेंटर एवं स्टडी सेंटर देखने को मिलता है। 

IGNOU भारतीय संसद अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय नई दिल्ली स्थित (मैदान गढ़ी) में है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय में शुमार है। भारत सहित लगभग 33 देशों के 40 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं। यह विश्वविद्यालय भारत सहित दुनियाँ में मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रदान करने का बेहतरीन नमूना में से एक है।

आज इग्नू कोई नाम एवं परिचय के मोहताज नहीं है प्रत्येक विद्यार्थी इग्नू को अवश्य जनता है, पर क्या यह मालूम है कि इग्नू सबसे कम फीस पर कई प्रकार के विषयो में स्नातक, स्नातकोत्तर में डिप्लोमा, डिग्री तथा सर्टिफिकेट कोर्स का अवसर प्रदान करता है..? भारतीय अर्थव्यवस्था के जो गरीब एवं साधारण तबके लोग हैं वे भी कम से कम फीस अदायगी कर के कई प्रकार के ज्ञानार्जन एवं ब्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते है। प्रवेश फार्म, एग्जाम फार्म एवं कई प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु ऑनलाइन सुविधा होने के कारण विद्यार्थियों की सुविधा और सहूलियत होती है। डाक से जो पठन सामग्री प्राप्त होती है उसमें उच्च गुणवत्ता एवं सरल समझ की पुस्तकें होती है। इग्नू पाठ्यक्रम में जनवरी सत्र एवं जुलाई सत्र में प्रवेश तथा परीक्षा का विकल्प होता है। यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण वश अनुतीर्ण हो जाता है या परीक्षा छूट जाती है तो एक वर्ष इंतज़ार नहीं करना पड़ता अगला सेशन में यानी छः महीने के बाद ही पुनः परीक्षा देने का विकल्प होता है। किसी पेपर में यदि आशानुरूप नंबर प्राप्त नहीं हुए है तो पुनः जांच का भी विकल्प होता है। मनचाहे परीक्षा केंद्र चयन का भी विकल्प होता है। यह सभी प्रक्रियाएं घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से संपादित हो जाती है केवल परीक्षा देने ही अपने द्वारा चयनित केंद्र पर जाना होता है। 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की तुलना यदि अन्य विश्वविद्यालयों से की जाए तो फीस में जमीन आसमान का अंतर है और जीविकोपार्जन हेतु बहु वैकल्पिक ब्यवसायिक शिक्षा का विकल्प है। इंदिरा गांधी ने कहा था शिक्षा मानव समाज को बंधनो से मुक्त करता है तथा जीवन के मूल-भूत आधार है एवं जन्म तथा वर्गगत विषमताओं को दूर करते हुए मनुष्य को सबसे ऊपर उठाता है।

अतः बाल्यकाल के जो अनिवार्य शिक्षा है उसके बाद ब्यवसायिक एवं ज्ञानार्जन हेतु इग्नू से रेगुलर, दूरस्थ एवं ऑनलाइन उच्च शिक्षा का सरल विकल्प है जिसे ध्यान देने की जरूरत है।


IGNOU का ऑफिसियल वेबसाइट लिंक- http://ignou.ac.in/


IGNOU पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिंक-https://ignouadmission.samarth.edu.in/

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट