14-12-24
डॉ. अभिषेक कुमार के परिकल्पना पर आधारित डिजिटल बुककीपिंग मैनेजमेंट सिस्टम DBMS Online सॉफ्टवेयर का उद्घाटन नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार, धराधाम अंतर्राष्ट्रीय के मानद कुलपति डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महराज, अयोध्या धाम के महंत श्री सुधीर दास शास्त्री जी महराज, बाल साध्वी माधव श्वेतिमा प्रिया जी, पर्यावरणविद श्री मेहता नगेंद्र सिंह, ज्योतिषाचार्य श्री नंदलाल मणि त्रिपाठी जी, राष्ट्रीय महिला शक्ति समूह दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजू कश्यप जी एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सदस्य श्री एहसान अहमद जी आदि कि गरिमामयी उपस्थिति में बिहार के राजगीर में दिनांक 01दिसंबर 2024 को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान समारोह में किया गया। इस मौके पर देश भर से पधारे 50 से अधिक महानुभावों को अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। www.dbmsonline.in