साहित्यिकार, लेखक, कवि राम रतन श्रीवास जी का जीवन परिचय

Image
ब्लॉग प्रेषक: राम रतन श्रीवास
पद/पेशा: रेल सेवा
प्रेषण दिनांक: 15-05-2022
उम्र: 49 वर्ष
पता: श्रीवास कुंज आदर्श नगर फेस 2 गली नंबर 3 देवरीखुर्द बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पिन कोड 495004
मोबाइल नंबर: 9827950835

साहित्यिकार, लेखक, कवि राम रतन श्रीवास जी का जीवन परिचय

परिचय:--

        साहित्यकार, लेखक कवि राम रतन श्रीवास का जन्म 6 जनवरी 1973 पिसौद (चांपा) जिला- बिलासपुर (अविभाजित मध्य प्रदेश) वर्तमान में जांजगीर--चांपा छत्तीसगढ़ में हुआ। आपके माता स्व.शांति बाई श्रीवास एवं पिता स्व.श्री बिसाहू राम श्रीवास था। माता- पिता के धार्मिक और सामाजिक जीवन का आपके जीवन में अमिट छाप देखने को मिलता है। आपका जीवन साधारण परिवार में व्यतीत हुआ। तीन बहन दो भाई में आप सबसे छोटे हैं । 

शिक्षा :---

          आपका प्रारम्भिक एवं उच्चतर शिक्षा-दीक्षा गृह ग्राम में हुई और स्नातकोत्तर की उपाधि हिंदी साहित्य (मुख्य विषय तुलसी दास ) में डी. पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर (गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंध) से पूरा किया। रेल परिवहन एवं प्रबंधन में डिप्लोमा रेल संस्थान नई दिल्ली से पूरा किया। विद्यालय में प्रतिभावान छात्र रहे। इनका जीवन संघर्ष से सफलता की ओर अग्रसर करती है। वर्ष 1992-93 में अशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उदयबंद में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य किए, तत्पश्चात् अध्यापन कार्य छोड़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटारसी डीजल मेकेनिक विषय वर्ष 1993 - 94 में प्रशिक्षण प्राप्त किया । वर्ष 1994 - 95 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरना/बाराद्वार (छ०ग०) में अस्थाई शिक्षक के रूप में कार्य किए। लेकिन स्थाई नहीं हो सका। कपिलनाथ केशरवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में वर्ष 1995-96 अध्यापन कार्य प्रारंभ किया। बहुत ही कम आमदनी होने के कारण इसे छोड़ वर्ष 1996-98 में प्रसिद्ध रेमंड सिमेंट अकलतरा में अप्रेंटिस प्रशिक्षु के रूप में कार्य किए। इसी दरम्यान वर्ष 1997 में दाम्पत्य जीवन की बाग डोर से बंध गए। 

कार्य :---

      27 मई 1998 में दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर के विद्युत (सा.) विभाग में चयनित हुए। वर्तमान में यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम जाना जाता है। रेलवे में अपने कार्य के प्रति सदैव सजग, कर्तव्यनिष्ठ, इमानदारी के साथ कार्य को निर्वहन करते हैं। साहित्यिक गतिविधियों के साथ समाज, देश के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग प्रदान करते हैं। इनके तीन संतान -- दो पुत्री और एक पुत्र हैं। इन्हें लोग प्यार से "राधे राधे" के नाम से पुकारते हैं।

साहित्य क्षेत्र :--- राम रतन श्रीवास राधे राधे एक निबंधकार, निष्पक्ष आलोचक, साहित्यकार हैं। अपने अध्यापन काल में कई प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं। इनकी रचना शैली सहज एवं सरल है। अलंकार, मुहावरा, समास आदि शब्द विन्यास इनकी रचनाओं में देखने को मिलता है। इन्होंने इंजी.रमाकांत श्रीवास के साथ मिलकर सह संस्थापक के रूप में कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ की स्थापना की, इसके अध्यक्ष (2021 से) है। साहित्य की दुनिया -- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (वर्ष 2022 से 2024 तक), विभिन्न साहित्यिक एवं राष्ट्रीय साहित्यिक मंचों से जुड़े हुए हैं। 

साहित्यिक सृजन  :––

लघु कहानी :-- मृत्यु भोज एक अभिशाप, माँ की ममता, संस्मरण, दादा अलविदा

निबंध :-- मित्र हो तो ऐसा , नाटक: -- झूठ बोलता है । 

कविता :--- मैं युवा हूंँ , प्यार का हिंदूस्तान हो, तिल की आत्मकथा, कहीं शक्ति कहीं भक्ति, फुर्सत, नारी तू नारायणी, मैं सोचता हूंँ, अंतर्द्वंद, मैं पुरुष हूँ, कोरोना वायरस, प्रभु हाथ पकड़ लो, भारत माँ का लाल, अक्षर अक्षर शब्द बनें, कुरूक्षेत्र, नारी अबला नहीं सबला है, जल संरक्षण, मधुमास, लता भारत रत्न, इंसानियत, शिव प्रार्थना, गुरु के ओ ज्ञान, मांँ बचाओ अब नरसंहार, हवा से एक मुलाकात, मैं अपना फर्ज चुकाता हूँ, भाई हो भरत जैसे, एक नई सुबह, घर भी स्वर्ग समान, पावस ऋतु , नारी बिंदी, दीपोत्सव में वरदान यही मांगूंगा , भावना देश के सिपाही , होली गीत , जब मेरा शहर सोता है, मजदूर, शबरी की भक्ति, राम मर्यादा पुरुषोत्तम कैसे कहाते, संत शिरोमणि सेन महाराज, कुण्डालियांँ, सुरक्षा‌, शुभाषित इत्यादि ।

छत्तीसगढ़ी कविता :-- तिहार हरेली , छेरछेरा, आदि। 

सम्मान :-- कोरबा मितान सम्मान 2021 (सामाजिक चेतना एवं सद्भाव के क्षेत्र में), कोरबा मितान -- मुंशी प्रेमचंद सम्मान 2021 , मंडल रेल प्रबंधक -- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा सम्मानित 2021, नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव द्वारा -- साहित्य शौर्य सम्मान 2021, वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ द अर्थ (IIU द्वारा) -- मेन आफ द अर्थ सम्मान 2022, रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर द्वारा सम्मानित 2022, अयोध्या अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव द्वारा -- श्रीराम सम्मान 2022, छत्तीसगढ़ साहित्यकार सम्मान समारोह में (विश्व हिन्दी रचनाकार मंच द्वारा) -- छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा भूषण सम्मान 2022, राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ सम्मान, हिन्दी वर्ल्ड आफ राइटर्स द्वारा -- श्री साहित्य सम्मान, सावित्री बाई फुले सम्मान, श्री नंद राष्ट्रीय साहित्य मंच द्वारा -- कर्मयोगी सम्मान, इत्यादि । विभिन्न साहित्यिक मंच से सम्मान पत्र प्राप्त, विभिन्न समाचार पत्र /पोर्टल में कविताएं प्रकाशित होती रहती है।

साझा काव्य संग्रह :-- उन्नति की ओर साझा काव्य संग्रह 2022, , श्रीराम भारतवर्ष खंड काव्य (1) 2022 इनके साझा काव्य संग्रह आदि हैं।

आजीवन सदस्य:-- (1)कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़, (2) साहित्य आजकल, (3) कृष्ण कलम मंच, 

Gmail ID:-- ramratanshrivas@gmail.com

दूरभाष सं :-- 9827950835

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट