युवा, जुनूनी और उदियमान साहित्यकार : अभिषेक कुमार
युवा, जुनूनी और उदियमान साहित्यकार : अभिषेक कुमार
🖋️अंगद किशोर
*******************************************
बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्री अभिषेक कुमार हिंदी साहित्य जगत में आज नव नक्षत्र की तरह उदियमान हैं। जिस जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ वे साहित्य सृजन में अहर्निश जूटे हुए हैं, इससे इस बात का अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल, प्रेरक और सुखद रहने वाला है। बुलंदी को चूमने की चाहत रखने वाले अभिषेक कम उम्र में ही आधे दर्जन से अधिक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। जो शख्स संघर्ष और कड़ी मेहनत की उपज हो, धीर-वीर हो, जुनून जिसका साथी हो और आत्म जिसका मार्गदर्शक तथा जिसके पास खोने के लिए कुछ नहीं और पाने के लिए सारा संसार हो, उसे आकाश को बाहों में भरने से कौन रोक सकता है! इसी श्रेणी में आते हैं, श्री अभिषेक कुमार।
जीवन परिचय
साहित्यकार श्री अभिषेक़ कुमार जी का जन्म बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के ग्रामीण अंचल के रसूलपुर ग्राम (ननिहाल) में दिनांक 05/03/1990 को हुआ था। साधारण परिवार में जन्मे अभिषेक़ कुमार का बाल्यकाल अभावग्रस्त तथा खींचा-तान में बीता। आवश्यक सामग्रियों के लिए हर वक्त जूझना पड़ा। यहीं से इनके अंदर एक जुझारूपन पैदा हुआ, जिससे कार्य -सामर्थ्य में काफी इजाफा हुआ। इनके पिता जी का नाम श्री बसंत कुमार सिंह, माता जी का नाम श्रीमती रीना सिंह है। इनके दादा स्व. श्री सत्यदेव सिंह था बड़े ही सत्यवादी,धर्मपरायण और उदार व्यक्ति थे। दादा जी की गोद मे बचपन बीतने के कारण बालक अभिषेक के मन पर अध्यात्म एवं सत्यनिष्ठता का गहरा प्रभाव पड़ा।
अभिषेक़ कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उनके ननिहाल स्थित पैदायसी ग्राम में हुई। उन्होंने अपना घर नबीनगर प्रखंड के ग्राम जयहिन्द तेंदुआ स्थित हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा सन 2005 में उत्तीर्ण किया। तत्पश्चात उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु पटना चले गए। वहां उन्होंने इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा सन 2007 में अनुतीर्ण हो गए कारण की हिंदी परिवेश में रहन सहन एवं मैट्रिक तक कि पढ़ाई हिंदी माध्यम से ही करने के कारण अंग्रेजी पर समझ विकसित नहीं हो पाई और पटना जैसे शहरों में उस समय कॉलेज कोचिंग में अंग्रेजी माध्यम से ही पढ़ाई होती थी। चूंकि अनुतीर्ण होने के पश्चात अंग्रेजी भाषा पर समझ बना कर सन 2008 की परीक्षा में वे साधारण अंको से पास कियें।
तदुपरांत मगध विश्वविद्यालय से हिंदी माध्यम में स्नातक फिर इसके बाद अर्थशास्त्र में सन 2013 में प्रथम श्रेणी से स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की। तभी 2014 में जीविकोपार्जन हेतु बिहार सरकार के जीविका परियोजना में सामुदायिक समन्वयक के पद के लिए परीक्षा पास होकर चयनित हो गए और कैमूर जिले में योगदान किया। वहां उन्होंने एक से बढ़ कर एक आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक विकास से जुड़े कार्य किये।
नौकरी करते हुए उन्होंने शिक्षा का दामन कभी न छोड़ा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्वविद्यालय से ग्राम्य विकास एवं हिंदी में स्नाकोत्तर उपाधि, स्वास्थ्य एवं पोषण में डिप्लोमा, पर्यावरण सतत विकास एवं पशु कल्याण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से MBA की उपाधि प्राप्त की।
कभी न हार मानने वाले प्रतिक्षण उत्साहित और उमंगित रहने वाले अभिषेक अपने उदार जज्बा और लगनशीलता के दम पर 27 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में वाराणसी जिले के चिरईगाँव विकास खण्ड अंतर्गत योगदान लिए परंतु अनुपयुक्त कार्यालय वातावरण एवं अमानवीय दबाव के कारण और नई भर्ती में पुनः उत्तर प्रदेश सरकार अंतर्गत ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आजमगढ़ में अवसर मिलने के कारण वाराणसी में त्यागपत्र देकर दिनांक- 16/12/2018 को आजमगढ़ जिले के ललगंज ब्लॉक में ब्लॉक मिशन प्रबंधक-कौशल एवं रोजगार/नॉन फार्म के पद पर पदस्थापित हुए। तब से इसी पद पर फूलपुर, ठेकमा ब्लॉक सहित लालगंज में कार्यरत हैं। इसी दरमियान रोहतास जिला निवासी और बिहार सरकार में औरंगाबाद जिले अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुश्री दिव्या भारती के साथ पवित्र विवाह के बंधन में बंध गए। इस विवाह की खासियत थी कि यह दहेज मुक्त था।
बाल्य काल से ही सत्य मार्ग एवं अच्छाइयों के ग्रहण करने एवं सीखने की ललक होने के कारण आजमगढ़ के तत्कालीन NRLM के डिप्टी कमिश्नर श्री B. K. मोहन जी के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन, सानिध्य में कार्य करके अभिषेक़ कुमार के व्यक्तित्व में और निखार आया। श्री B.K. मोहन जी से प्राप्त आध्यात्मिक, सांसारिक ज्ञान से उन्होंने कालजयी मुकाम को हासिल किया।
सामाजिक, आर्थिक, बौद्धिक परिवेश से जुड़ी समस्याओं एवं उसके निराकरण पर अभिषेक निरंतर प्रयासरत रहते हैं। वैसे तो इनके अंदर एक उच्च कोटि लेखनी शक्ति एवं एक अच्छे वक्ता का गुण बाल्यकाल से ही मौजूद है। कई मंचो का उन्होंने साझा भी किया है। आजमगढ़ से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में कार्य करते हुए जनसमुदायों में गरीबी, लाचारी को अत्यंत करीब से देखने के कारण एवं कोरोना काल में पर्यावरण संतुलन के अनुभव में प्राकृत पर्यावरण से जुड़ी रचनाओं ने उन्हें एक रचनाकार/साहित्यकार में तब्दील कर दिया।
श्री अभिषेक़ कुमार एक प्राकृत रस के रचनाकार हैं तथा इनकी लेखनी में सामाजिक पहलुओं मानव कल्याण/बदलाव, प्राकृत, पर्यावरण संबंधी तथ्यों का विस्तार से वर्णन मिलता है।साथ ही जीव- जंतु, पशु-पक्षी कल्याण संबंधी बातें बढ़-चढ़ कर देखने को मिलता है।
रचनाधर्मियों के साथ साथ समाज-हित में दिव्य प्रेरक कहानियाँ (साहित्य विधा पठन एवं ई-प्रकाशन केंद्र) की स्थापना कर साहित्यकार श्री अभिषेक कुमार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। इस साहित्यिक सामाजिक वेबसाइट के माध्यम से कमजोर अर्थव्यवस्था को दृष्टि में रखकर वे निचले तबके के साहित्यकारों की लेखनी को विश्व स्तर पर निशुल्क मंच प्रदान करते हैं। जहाँ एक ओर उनकी रचनाएँ बड़ी सहूलियत से समाज के सामने व्यापक स्तर पर ई-प्रकशित हो रही हैं, वहीं ऑनलाइन पुस्तक विक्रय से रायल्टी स्वरुप धन भी प्राप्त हो रहा है।
साहित्यकार श्री अभिषेक कुमार का उद्देश्य समाज के अनाथ, उपेक्षित, मुख्य धारा से पिछड़े हुए अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़े एवं सामान्य, निर्बल वर्ग के सभी नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक, शैक्षणिक, चारित्रिक एवं अध्यात्मिक उत्थान हेतु कार्य करना है। समाज में व्याप्त छुआछुत एवं उंच-नीच का भेद-भाव मिटाकर सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करना एवं समाज के वयोवृद्ध, परित्यक्ता एवं अनाथ मातृशक्ति के सहायतार्थ उपयोगी एवं कल्याणकारी कार्य करने के लिय सदैव तत्पर/प्रतिबद्ध रहना है। साहित्यकार श्री अभिषेक कुमार कहते हैं कि वे समाज के मुख्य धारा से पिछड़े हुए लोगों में परिवर्तन के वर्तमान प्रणाली से दुखी हैं। वे वर्तमान विकास के मूल-भूत ढांचा के पक्षधर हैं, किन्तु उनका आधिपत्य स्वीकार नहीं करते। उनका कहना है कि उनकीआँखों में गरीबो के शोषण दुःख-दर्द, कुपोषण बेरोजगारी, अशिक्षा, के उत्थान हेतु स्वर्णिम सपने हैं। स्वप्नों को सच करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। संघर्ष का निश्चय लेकर चले हैं, विजय का विश्वास है।
साहित्यिक रचना
◆ पथरीले रास्ते, सौभाग्य, कीट पतंगों के मौलिक अधिकार, आत्मनिर्भरता की सौगात, अवसर, उमंग की हिलोरे, विवशता, जंगल की चीख पुकार, राँझे की जीत, सहनशील नदियाँ, अव्यक्त, अंग प्रत्यंग की रात्रिकालीन सभा, थ्योरी ऑफ़ ओल्ड एज, अयोध्या के श्री राम, पृथ्वीराज चौहान का जीवन परिचय, आधुनिक भारत निर्माण में सद्गुरु कबीर का योगदान आदि।
अवार्ड/सम्मान
1. साहित्य एवं समाज सेवा के लिए उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र लालगंज के पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्षा माननीय श्री मती नीलम सोनकर जी द्वरा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित l (वर्ष-2021)
2. साहित्य एवं समाज सेवा के लिए उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के श्रम प्रकोष्ट के संयोजक माननीय श्री रामाकांत मिश्रा जी द्वरा प्रशस्तिपत्र सम्मानित। (वर्ष-2021)
3. पूर्वांचल समाचार द्वारा कलम के जादूगर उपाधि से अलंकृत/सम्मानित। (वर्ष-2021)
4. हरियाणा के रजिस्टर्ड संस्था द्वरा साहित्य एवं समाज कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत माता अभिनन्दन सम्मान से सम्मानित l (वर्ष-2021)
5. उत्कृष्ट साहित्यिक रचना एवं सामाजिक सेवाओं तथा पर्यावरण एवं मानवीय जनसन्देश के दृष्टिगत राँची लिटरेचर फेस्टिवल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवा अवार्ड-2021 से सम्मानित। (वर्ष-2021)
6. सत गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान एवं टी बोर्ड इंडिया भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली स्थित संविधान क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विश्व संत कबीर अवार्ड-2022 से सम्मानित। (वर्ष-2022)
7. अयोध्या में आयोजित श्री राम अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मोहोत्स्व में उत्कृष्ट लेखनी के लिए भारत साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित। (वर्ष-2022)
8. भोपाल साहित्य एवं कवि सम्मलेन में साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित। (वर्ष-2022)
बहरहाल श्री अभिषेक कुमार रात में सपना नहीं,दिन में सपना देखते हैं और वह भी जगकर। सचमुच वे एक कर्मयोगी की तरह अहर्निश विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। मेरी शुभकामना उनके साथ है।
-----------------------------------------------
अंगद किशोर
इतिहासकार एवं अध्यक्ष सोन घाटी पुरातत्व परिषद जपला पलामू
मो. नं- 8540975076
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
डिप्रेशन में जा रहे हैं।
पांच क्लास में पढ़ते थे, उसी समय हम दिल दे चुके सनम का पोस्टर देखा, अजय देवगन हाथ में बंदूक लेके दांत चिहारले था, मुंह खूने खून था, हम समझे बड़ी मार धाड़ वाला सनिमा होगा। स्कूल से भाग कॉपी पैंट में लुका के तुरंत सिनेमा हॉल भागे।
Read More
अक्सर गाँव में मैंने अपने बाल्य काल में देखा है अनुभव किया है वास्तविकता का अंवेषण किया है जिसके परिणाम मैंने पाया कि
ज़ब कोई जातक (बच्चा ) जन्म लेता है तो सबसे पहले माता को उसके स्वर सुनने कि जिज्ञासा होती है नवजात ज़ब रुदन करता है तो माँ के साथ परिजन..
Read More
सनातन धर्म के मूल सिद्धांतो में धर्म क़ो जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण मानते हुए मान दंड एवं नियमों क़ो ख्याखित करते हुए स्पष्ट किया गया है जिसके अनुसार...
Read More
हाय हाय बिजली।।
सर ई का है ? दिखाई नहीं दे रहा है, ई पसीना है, ई पसीना घबराहट में नहीं निकला है, न ही किसी के डर से निकला है, फौलाद वाला शरबत पीने से भी नहीं निकला है, ई निकला है गर्मी से, और अगर बिजली रहती तो ई देह में ही सुख जाता लेकिन पंद्रह से बीस
Read More
युग मे समाज समय काल कि गति के अनुसार चलती रहती है पीछे मुड़ कर नहीं देखती है और नित्य निरंतर चलती जाती है साथ ही साथ अपने अतीत के प्रमाण प्रसंग परिणाम क़ो व्यख्या निष्कर्ष एवं प्रेरणा हेतु छोड़ती जाती...
Read More
जैसे कि कृषि विकास दर में स्थिरता की खबरें आ रहीं हैं। यह चिन्ता का विषय है। तमाम आधुनिक तकनीक व उर्वरकों के प्रयोग के बावजूद यह स्थिरता विज्ञान जगत को नये सिरे से सोचने के लिए बाध्य कर रही है। अभी तक हमारी नीतियां तेज गति से बढ़ती जनसंख्या को भोजन देने..
Read More