
ब्लॉग प्रेषक: | शमा परवीन |
पद/पेशा: | लेखिका |
प्रेषण दिनांक: | 16-10-2022 |
उम्र: | ** |
पता: | बहराइच, उत्तर प्रदेश |
मोबाइल नंबर: | ********** |
लघुकथा-वो डरावना बंगला
वो डरावना बंगला
-----‐-------
किराये पर घर नही मिल रहा है सारे पैसे ट्रेन मे चोरी हो गये भूख भी लगी है जेब मे एक फूटी कौड़ी भी नही है।
पास में ही सुनसान स्टेशन था बिना देरी किये मैं वहां से भाग खड़ा हुआ।
कितने अरमान से गाँव से शहर आया था मेहनत से काम करूँगा और खूब पैसा कमाउगा पर ईश्वर ने ना जाने मेरे भाग मे क्या लिखा है।
रात भी काफी हो गयी है मै यही फुटपाथ पर सो जाता हूँ।
पुलिस ➡️उठ यहा क्यू सोया है रोड पर मरना है क्या।
दारोगा जी माफ़ कर दीजिये मै फुटपाथ समझ कर सो गया।
पुलिस➡️नाम क्या है तुम्हारा?
मेरा नाम सोनू है।
पुलिस-कहा से आया है और क्यू?
सोनू ➡️गाँव से आया हूँ काम की तलाश मे।
रात हो गयी है मेरे सारे पैसे ट्रेन मे खो गये है ।
काम मिलते ही किराये पर रूम ले लूँगा।
पुलिस➡️ठीक है भले लगते हो इसलिए छोड़ रहा हूँ पर रोड किनारे मत लेटो हटो यहाँ से।
सोनू ➡️ठीक है जा रहा हूँ।
चलते - चलते बहुत दूर आ गया हूँ । थोड़ा बैठ जाता हूँ सामने होटल है चाय पी लेता हूँ। पर पैसे भी नही है।
क्या हुआ भाई चाय चाहिये क्या?
सोनू- हाँ चाहिये तो पर पैसे नही है।
तब काहे खड़े हो यहाँ आगे जाओ।
आगे पहुँचते ही आवाज आई यहा आओ ।
जी आपने बुलाया ।
हाँ मैंने बुलाया ।
तुम गाँव से आये हो क्या?
हाँ।
कब?
आज ही।
किस लिये?
काम की तलाश मे।
ये शहर है यहाँ काम मिलना बहुत मुश्किल है।
पर अगर तुम चाहो तो तुम मेरे होटल पर काम कर सकते हो ।
सुबह 10 से रात 12 बजे तक ये होटल खुलता है।
मेरे साथ जो काम करता था वो अपने गाँव चला गया है जब तक वो नही आता तुम यहां काम करो।
भोजन पानी रहने का इन्तेजाम सब कर दूँगा।
पास मे ही मालिक का बंगला है मै वहाँ ही रहता हूँ
बंगला की देखभाल करता हूँ मालिक विदेश मे है।
हाँ और एक बात अगर अच्छा काम रहा तुम्हारा तो रोज का सौ रूपया दूँगा वरना एक फूटी कौड़ी भी नही।
बोलो मंजूर?
लो चाय पियो फिर बताओ हाँ या ना?
सोनू➡️ बहुत बहुत धन्यवाद भाई आप का एहसान रहेगा हमपर ।
मै मन लगा कर काम करूँगा।
सेठ➡️ आज ग्राहक अधिक थे इसलिए समय लग गया वरना अब तक होटल बन्द कर देता हूँ।
तुम होटल बन्द करने मे मदद करो ताकि हम लोग समय पर बगले पर पहुंच सके।
सोनू ➡️ठीक है सेठ जी।
सेठ➡️अरे अरे मैं कोई सेठ नही हूँ मै भी एक गरीब इंसान हूँ।
बस यही होटल है वो भी किराये का है मेरा नाम मोनू है
तुम मुझे मोनू भाई कह सकते हो।
ठीक है मोनू भाई।
चलो अब बगले पर चलते है ।
अधिक दूर नही है बस आ गया ।
गेट खोलते ही अजीब सी आवाज़ सुनाई दी ।
ये आवाज कैसी है।
कुछ नही सोनू।
बस तुम नये हो इसलिए लग रही होगी।
धीरे - धीरे आदत हो जाएगी।
आखिर हम दोनो गाँव से है हमे इन आवाजों से डरना नही चाहिए।
सोनू ➡️ बहुत बड़ा बंगला है।
कैसे रहते थे आप अकेले
मोनू ➡️और कही ठिकाना भी तो नही मिला।
हर जगह पैसे से घर मिलता है।
और यहाँ मुफ्त मे बंगला।
अब सुबह पूछना जो पूछना होगा अब सो जाओ चाहे जिस कमरे मे,या यही पर कही ।
सोनू ➡️ये आवाज कैसी कौन हस रहा है मोनू भाई उठो कोई हस रहा है ।
मोनू ➡️ क्या हुआ क्यू चिल्ला रहे हो ?
सोनू ➡️कोई हस रहा है और कभी रो रहा है।
मोनू ➡️ये भूत बंगला है चुपचाप सो जाओ अगर
डरोगे तो डर लगेगा वरना कुछ नही होगा।
(सोनू -डर कर भाग जाता है और ठान लेता है वो "डरावना बंगला है " अब वहाँ नही जाना है।)
शमा परवीन बहराइच उत्तर प्रदेश
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
26-06-2025
डिप्रेशन में जा रहे हैं।
डिप्रेशन में जा रहे हैं। पांच क्लास में पढ़ते थे, उसी समय हम दिल दे चुके सनम का पोस्टर देखा, अजय देवगन हाथ में बंदूक लेके दांत चिहारले था, मुंह खूने खून था, हम समझे बड़ी मार धाड़ वाला सनिमा होगा। स्कूल से भाग कॉपी पैंट में लुका के तुरंत सिनेमा हॉल भागे।
Read More05-06-2025
सनातन धर्म में कर्म आधारित जन्म जीवन का अतीत भविष्य।
अक्सर गाँव में मैंने अपने बाल्य काल में देखा है अनुभव किया है वास्तविकता का अंवेषण किया है जिसके परिणाम मैंने पाया कि ज़ब कोई जातक (बच्चा ) जन्म लेता है तो सबसे पहले माता को उसके स्वर सुनने कि जिज्ञासा होती है नवजात ज़ब रुदन करता है तो माँ के साथ परिजन..
Read More05-06-2025
सनातन धर्म में धर्म कर्म के आधर पर अतीत एवं भविष्य काया कर्म का ज्ञान।
सनातन धर्म के मूल सिद्धांतो में धर्म क़ो जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण मानते हुए मान दंड एवं नियमों क़ो ख्याखित करते हुए स्पष्ट किया गया है जिसके अनुसार...
Read More17-05-2025
हाय हाय बिजली
हाय हाय बिजली।। सर ई का है ? दिखाई नहीं दे रहा है, ई पसीना है, ई पसीना घबराहट में नहीं निकला है, न ही किसी के डर से निकला है, फौलाद वाला शरबत पीने से भी नहीं निकला है, ई निकला है गर्मी से, और अगर बिजली रहती तो ई देह में ही सुख जाता लेकिन पंद्रह से बीस
Read More11-05-2025
आदर्श व्यक्तित्व के धनी नरसिंह बहादुर चंद।
युग मे समाज समय काल कि गति के अनुसार चलती रहती है पीछे मुड़ कर नहीं देखती है और नित्य निरंतर चलती जाती है साथ ही साथ अपने अतीत के प्रमाण प्रसंग परिणाम क़ो व्यख्या निष्कर्ष एवं प्रेरणा हेतु छोड़ती जाती...
Read More23-04-2025
घटते जीवांश से खेतों को खतरा।
जैसे कि कृषि विकास दर में स्थिरता की खबरें आ रहीं हैं। यह चिन्ता का विषय है। तमाम आधुनिक तकनीक व उर्वरकों के प्रयोग के बावजूद यह स्थिरता विज्ञान जगत को नये सिरे से सोचने के लिए बाध्य कर रही है। अभी तक हमारी नीतियां तेज गति से बढ़ती जनसंख्या को भोजन देने..
Read More