आधुनिक भारत के निर्माण में सदगुरु कबीर का योगदान नामक पुस्तक की समीक्षा

Image
ब्लॉग प्रेषक: संदीप छीपा
पद/पेशा: सामाजिक कार्यकर्ता
प्रेषण दिनांक: 14-05-2023
उम्र: 28
पता: नला मोहल्ला दौसा
मोबाइल नंबर: 9799912211

आधुनिक भारत के निर्माण में सदगुरु कबीर का योगदान नामक पुस्तक की समीक्षा

      डॉ. अभिषेक कुमार का जन्म ग्राम पोस्ट जय हिंद तेंदुआ थाना माली जिला और औरंगाबाद (बिहार) में 2 नवम्बर 1989 को हुआ। इनके पिता श्री बसंत कुमार सिंह, माता श्रीमती रीना सिंह एक सफल ग्रहणी हैं। अभिषेक बचपन से ही प्रतिभाशाली बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। इन्होंने अपना जन्म समाज सेवा और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित कर रखा है। यह ढोंग आडम्बर पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते लगभग 10 सालों से समाज सेवा में जुटे हुए हैं। ग्राम विकास सामाजिक सामुदायिक विकास जीविकोपार्जन लाभबंदी आत्मनिर्भर स्वरोजगार प्रोत्साहन महिला उत्थान सशक्तिकरण में लगातार अच्छे कार्य कर रहे हैं M.A. (अर्थशास्त्र) M.A.(ग्राम विकास) एमबीए स्नातकोत्तर डिप्लोमा पर्यावरण एवं सतत विकास (पीजीडीईएसडी), साहित्य में डॉक्टरेट की मानद उपाधि की डिग्री एवं अनेक प्रकार की डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त किए हुए हैं। कई रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके हैं इनकी अब तक 20 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। ये खुद की सामाजिक संस्था भी चलाते हैं दिव्य प्रेरक कहानियाँ जोकि मानवता अनुसंधान, साहित्य विद्या पठन एवं ई प्रकाशन केंद्र के रूप में कार्य करता है इस संस्था के माध्यम से देशभर के लोग जुड़े हुए हैं इनके गुरु भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महाराज है जोकि सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू राजस्थान में रहते हैं एवं इनके प्रेरणा स्त्रोत श्री बी के मोहन पी.डी.एस श्री प्रेमचंद्र राम, पी.डी.ए स माता पिता अपनी धर्मपत्नी का अहम योगदान रहा है इनकी महत्वपूर्ण कृति आधुनिक भारत के निर्माण में सद्गुरु का योगदान में अपना अहम योगदान दिया उसके लिए रात्रि के अंतिम पहर ब्रह्मा मुहूर्त में सुबह 4:00 से 6:00 पूर्वाहन तक लेखन कार्य किया है इनकी एक वेबसाइट भी है www.dpkavishek.in यहां पर ई प्रकाशन भी कराते हैं और सामाजिक गतिविधि का आयोजन करते हैं अभी तक कई सम्मान समारोह भी आयोजन कर चुके हैं कोहीनूर अवार्ड एवं बड़ी खाटू में डॉ अंबेडकर रत्न इसी प्रकार कई सफल कार्यक्रम कर चुके हैं इनकी यह पुस्तक 27 भारतीय भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। यह पुस्तक समाज के लिए और आधुनिक भारत के निर्माण में जन समुदाय के मानसिक मनोवृति बदलाव के दृष्टिकोण में बहुत ही सार्थक साबित होगी आज वर्तमान में सदगुरु कबीर के दोहे एवं साखिया जन-जन के प्रेरणा मूल आधार है।

भक्ति काल के कवियों में सदगुरु कबीर का स्थान अव्वल है द्वेष कटुता आडंबर एव पाखंड से दूर आपसी प्रेम भाईचारे एकता सोहाद्र एव ज्ञान के जो तेजोमयलो जलाए हैं वह अनंत काल तक जीवित रहेगा कबीर जी के निर्माण के सदियों बाद आज भी समाज उन्हीं बुराइयों और कुरीतियों में ग्रस्त हैं जिनके विरोध वह जीवन भर संघर्षरत रहे संत कबीर उनके उपदेश एवं जीवन के आदर्श आज के संदर्भ में भी प्रासंगिक और सभी चीन है जिनके अनुसरण और अनुकरण से हम पुन एक आदर्श समाज का निर्माण कर सकते हैं और वर्तमान समाज सुधार की व्यवस्था कर सकते हैं पुस्तक के माध्यम से विश्व कल्याण और विश्व शांति का व्यापक संदेश संपूर्ण देश व संपूर्ण विश्व को जाएगा आमजन लाभान्वित यो गौरवान्वित एव महसूस करेगा कबीर के उपदेशों का पालन हम सब को करना चाहिए संत कबीर का राष्ट्रीय संत और लोक कवि के रूप में एवं आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान सदा स्मरणीय रहेगा इनका साहित्य सरल भाषा पर और सच्चाई पर आधारित है जो वर्तमान में कारगर सिद्ध साबित होगा हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोग सद्भावना के साथ उनके उपदेशों की पालना करते हैं इनकी शिक्षा वैज्ञानिक दृष्टिकोण में सही साबित हो रही है जो आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करती है सदगुरु कबीर शुद्ध मानवता के पक्षपाती थे वे जाती पाती मजहब के भेदभाव से ऊपर इंसान को सिर्फ इंसान के रूप में देखना चाहते थे सदगुरु कबीर का मार्ग सांप्रदायिक टेढ़े मेढ़े पथरीले रास्तों की पगडंडी नहीं है बल्कि सत्य धर्म का सुगंधित पुष्प बिछा हुआ विशाल राजपथ है जिस पर सभी धर्मों का स्वागत है कबीर के बराबर कोई संत हुआ ही नहीं आज के वर्तमान समय में श्री अभिषेक कुमार द्वारा लिखी गई यह पुस्तक सभी समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी मुझे आशा है कि साहित्य के क्षेत्र में डॉ आगे और भी कामयाब होकर बुलंदियों को प्राप्त करेंगे और देश दुनिया में देश में अपना और अपने प्रदेश का भी और भी नाम रोशन करेंगे इस पुस्तक के लिए सुखद भविष्य की कामना करते हैं।

     श्री नामदेव छीपा समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इसी आशा के साथ आपका दिन शुभ हो नए-नए रोज कीर्तिमान स्थापित करें।

पुस्तक समीक्षाकार

सामाजिक कार्यकर्ता एवंम लेखक

संदीप छीपा

दौसा राजस्थान

9799912211

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट