पशुपालन संबंधित सूचनाएं

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा: साहित्यकार, सामुदाय सेवी व प्रकृति प्रेमी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक UP Gov.
प्रेषण दिनांक: 15-04-2022
उम्र: 32
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9472351693

पशुपालन संबंधित सूचनाएं

      राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ब्रूसेला टीकाकरण अभियान दिनांक 11 अप्रैल 2022 से 10 मई 2022 तक जनपद आजमगढ़ में किया जा रहा है यह एक जीवाणु जनित रोग है जिससे पशु का अंतिम तिमाही में गर्भपात हो जाता है इसका कारण संक्रमित पदार्थ के संपर्क में या कच्चा दूध पीने से होता है यह पशुओं में तथा इंसानों में भी हो सकता है इसका इलाज लंबे समय तक चलता है और पशुओं में आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ती है संक्रमित प की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है इसका बचाव मात्र टीकाकरण ही है सरकार द्वारा ब्रश अल्लाह का टीका निशुल्क लगाया जा रहा है यह टीका 4 से 8 माह की माता बचाओ पडिया को संपूर्ण जीवन में केवल एक ही बार लगाया जाता है पशुपालकों से अनुरोध है कि अपने पशुओं को रुसल्ला बीमारी से बचाने के लिए अपने 4 से 8 माह के बच्चे तथा बढ़िया को निश्चित रूप से जोशीला बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करवाएं अधिक जानकारी के लिए आप लोग अपने नजदीक के पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं यह जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

आजमगढ़ जिले के निवासी डॉ वीरेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 94 50 6169 86 पर संपर्क कर सकते है।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट