डॉ. हीरा लाल IAS द्वारा लिखित अद्भुत पुस्तक Dynamic डी. एम. पठन के संदर्भ में सूचना।

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा: साहित्यकार, सामुदाय सेवी व प्रकृति प्रेमी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक UP Gov.
प्रेषण दिनांक: 15-06-2022
उम्र: 32
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: +919472351693

डॉ. हीरा लाल IAS द्वारा लिखित अद्भुत पुस्तक Dynamic डी. एम. पठन के संदर्भ में सूचना।

    उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से साधारण एवं मध्यमस्तरीय परिवार से निकलकर IAS बने एवं उमंग उत्साह एवं लीक से अलग हटकर लोक मंगल हित में कुछ कर गुजरने की जज्बा को साकार पथप्रदर्शक करने वाले असाधारण प्रतिभा के धनी श्री डॉ. हीरा लाल पूरे भारतवर्ष में मॉडल ग्राम स्वैच्छिक क्रियान्वयन एवं अनुकरणीय प्रयोग, प्रोत्साहन के लिए विख्यात हैं। श्री डॉ हीरा लाल जी ऐश्वर्य भाव को त्यागकर  माधुर्य भाव से जनमानस के दुख दर्द परेशानियों को समझते हुए इस प्रकार उन्हें मानसिक रूप से मजबूत करने का काम किया है जो अतुलनीय है। इनका मानना है की ज्ञान ही शक्ति है, ज्ञान ही मनोचेतना मनोबल है, ज्ञान ही ऊर्जा है, ज्ञान ही आत्मबल तथा स्वालंबन का मूल आधार है।

    खासकर उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में कलक्टर रहते इन्होंने ग्रामीण परिवेश के आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक, स्वास्थ्य ढांचागत सुधार, आर्थिक समृधिकरण तथा जीविकोपार्जन से जुड़ी आत्मनिर्भरता के सौगात पर बल दिए तथा 30 से अधिक मैनिफेस्टो अंतर्गत मॉडल ग्राम परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जो वास्तव में बिना कोई बजट के केवल सोंच को बदलकर एक दूसरे के सहयोग से निःशुल्क साहस प्रोत्साहन के बदौलत किसी ग्राम के समेकित विकास में चार चांद लगाया जा सकता है।

   हाल ही में इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक डायनेमिक DM आधुनिक भारत निर्माण में मिल का पत्थर साबित हो सकता है।

    श्री डॉ. हीरा लाल जी का लंबे प्रशासनिक अनुभवों एवं तजुर्बों को समेटे इस पुस्तक में सहयोग से सुशासन एवं सुशासन से समृद्धि की ओर बिभिन्न उल्लेखित तथ्यों को समझ पायेंगें तथा देश के नागरिक होने के नाते देश की एकता, अखंडता, सम्प्रुभता तथा आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर कैसे आर्थिक सामाजिक पिछड़ेपन को दूर किया जा सकता है आदि इन जानकारियों से परिचित होंगें। यह पुस्तक भारत के प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को देश हित में पढ़ना एवं गहराई से समझना चाहिए तथा एकात्म मानववाद के उत्थान में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।


पुस्तक पठन का लिंक



Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट