पंछी खोजते अपना आशियां वृक्षों की डाल पर

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 12-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9××××××097

पंछी खोजते अपना आशियां वृक्षों की डाल पर

।। पंछी खोजते अपना गुजर बसर

का ठिकाना

वृक्षों की ओट तले ।।

# मैंने देखा हैं करीब से

और किया महसूस भी

पंछियों का सहसा चहचहाना और कलरव करना

उड़कर,एक पेड़ की डाली से 

दूजी पर बैठ जाना ।।

पंछी ढूंढते हैं अपना आशियां पेड़ों की शाखाओं पर

मैंने देखा हैं,

एक एक करके घास फूस के टुकड़े को लाना

और फिर उससे अपने घोंसले की नींव को रखना

पंछी का जीवन 

हैं पेड़ों और जंगल पर निर्भर ।।

वृक्ष पर बने आशियाने पर 

अपने अंडो को सहेजना ।।

और फिर,

अपने अंश के लिए एक एक दाना चुग के इकठ्ठा करना ।।

बड़े चाव से करते हैं ये सब बारी बारी ll

पंछियों और जीव जंतुओं का जीवन

हैं आश्रित जंगल और पेड़ों पर

इन,सबको संरक्षित रखना हैं कर्तव्य हमारा ।।

Save tree

Planted more trees

❤️❤️❤️❤️❤️

And never destroy the forest 

My appeal

To everyone

Sneha singh

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट