बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा हैं रुपैया

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 27-07-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा हैं रुपैया

।। आशिक,हैं भैया

 सभी रुपैया का ।।


बाप बड़ा ना भैया 

साहब!

कलयुग का सरताज़ हैं ।

तो,बस रुपैया


हर रिश्ते,हर नाते

और हर जज़्बात ,अहसास पर

भारी हैं छाप

इस,रुपैया की


रुपैया 

को सर माथे रख

लोग राज़ करना चाहते हैं दुनिया क्या

उस,खुदा की कारीगरी पर भी ।


हूं!

पर मैं थोड़ा सा जुदा

यहां,लोगों की भीड़ से जरा 

रुपैया हैं जरूरत 

मेरे वास्ते,

जीवन निर्वहन के लिए बस

ना खोजता हूं मैं सुकून इसमें और ना

चैन के अंजाने से कुछ रास्ते ।


रुपैया

हा हा हा हा

ये रुपिया,हैं सगा

हर मजबूत रिश्ते की बुनियाद के ऊपर

❤️

स्नेहा की कलम से...................................

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट