शहीदों को नमन

Image
ब्लॉग प्रेषक: मोनिका रानीं व्यास
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 31-03-2022
उम्र: 42
पता: हिसार, हरियाणा
मोबाइल नंबर: 9122005097

शहीदों को नमन

शहीदों को नमन

खुली हवा में सांस जो ली है,

गुलामी की जंजीरें तोड़ी है,

अत्याचार सहन न करे कोई बदन

आओ मिलकर सभी करे,

वीर शहीदों को नमन।

चन्दन, रोली भी भुला गये

जीवन देश प्रति समर्पित कर गए

वीरता का नहीं किया गुमान

आओ मिलकर सभी करे,

वीर शहीदों को नमन।

मां का दुलारा,बहन का प्यारा

विजय का सदा झन्डा फहराया

गौरवान्वित अनुभव करें सब जन

आओ मिलकर सभी करे

वीर शहीदों को नमन।

---------------------------------------------


            मोनिका रानी व्यास

                   रचनाकार

              हिसार,  हरियाणा

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट