जज़्बात बनाम सौदे दिल के

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 01-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

जज़्बात बनाम सौदे दिल के

।। जज़्बात बनाम सौदे दिल के ।।

# बिक जाते हैं बड़े ही सस्ते दाम में

दिल के रिश्ते ।

आजकल, वफ़ा के बाजार में ।

जज़्बात धरे के धरे रह जाते हैं

रस्मों,वादों और नीयत की ताक पर ।

सजाई गई महफ़िल एहसासों की

चकाचौंध भरी बेवफ़ाई की दहलीज पर

रुसवा हुई,पाक मोहब्बत

सरेआम !

घटिया दागदार इल्जाम से ।।

दुनिया ने लूटा मेरे जज़्बातों को

बेघर सा किया उन्हें मेरे अपनो ने 

और तो और साहब !

तन्हा किया उन्हें इस भरे पूरे ज़माने ने ।।

सौदे दिल के 

बेखौफ होते हैं ।

चंद दिलदार ही दिल के असली हमदर्द होते हैं ।।

स्नेहा कृति

(रचनाकार,पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट