भगत और भगवान

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 02-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

भगत और भगवान

।। भगत और भगवान ।।

# रिश्ता आसान ना भगत और भगवान का ।

एक तन धारण कर धरा पर आता हैं

तो, दूजा उसकी परवाह 

पालन,पोषण की फ़िक्र में तमाम घडिया

और समय का चक्र ही घूमा देता हैं ।

आसान ना संबंध

भगत और भगवान का ।

एक भूखा ,तन से गर अधखुला भू

के किसी के भाग में सोता हैं ।

तो,दूजा 

एक दाना अन्न का समर्पण में ग्रहण करके

उसके खजाने को संपन्नता से भर जाता हैं ।।

कहा सरल हैं रिश्ता भगत और भगवान का

एक ने गर ,बिताई उम्र तमाम

परीक्षाओं और संघर्ष के आलम में

तो,दूजा भी चैन से लीन हो ना सका

फेरने में,गुरियों की माला में ।।

कहां आसान हैं संबंध भगत और भगवान का ।

ऐसा,

प्रतीत होता हैं जैसे दोनों

गुजारते हैं जीवन को

जिस्म और जान बनकर ।।

रिश्ता,

भगत और भगवान का

आसान कहा ।।

स्नेहा कृति

🙏🙏🙏🙏🙏

(रचनाकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर, उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट