रिश्ता

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/ मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 07-04-2022
उम्र: 48
पता: डोभी, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9818488882

रिश्ता


अंतर्मन में अंकुरित होकर 

भावनाओं में बंध जाता है ।

सेतु बनकर दो दिलों का 

रिश्ता मन को हर्षाता है ।।


घर-परिवार, समाज समेटे 

रिश्ता ऐसा अवलंबन है ।

अनुपम, आनंदित, अनुभूति 

अंतरंग हृदय का स्पंदन है ।।


अशक्त, प्रेम, अनुराग का संगम 

प्रकाशपुंज जीवन में भरता ।

रिश्ता ही वह बागडोर है 

जो मन को आकर्षित करता ।।


बन्धु-बांधव, मित्र-सखा बन 

जीवन में खुशियां फैलाता ।

प्रेम, स्नेह का मधुर आलिंगन

तन-मन को उद्वेलित करता ।।


रिश्तों की आधारशिला पर 

अनुपम संसार सृजित हो जाता ।

रिश्तों की शीतल छाया में

अनुपम सुख अनुभव हो होता ।।

           

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट