मां की परछाई बेटी

Image
ब्लॉग प्रेषक: Deepali Mirekar
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 07-04-2022
उम्र: 27
पता: कर्नाटक
मोबाइल नंबर: 7353581756

मां की परछाई बेटी

मां की परछाई बेटी


नियति का अजीब ही खेल है

पिता के लिए बेटी मां है

अनकहा अनोखा यह रिश्ता

मां का कलिजा बेटी में समाया।


पिता के लिए बेटी मां की परछाई है

पिता की कलाई थामे

नन्ने नन्ने कदमों से चलना सिखती बेटी

न जानें कब इतनी बड़ी हो जाती है की

पिता की बनती मां

उसके सुख दुःख की साथी बनती

कभी कभी डॉट देती गलती पर

तो कभी समझदारी का पाठ पढ़ाती।


पिता के लिए बेटी मां की परछाई है

मातृत्व का प्रेम लुटाती

पिता की नादानियां संभालती

पिता का गर्व बनती

परिवार को बांधती खुशियों की डोरी से

हारे थके पिता की प्रेरणा बनती

लगता है पिता को 

है वह मेरी पत्नी की परछाई पर 

मेरे मां का पुनर्जन्म है ले आयी।


संघर्ष के संसार में

कोई न किसका अपना

मां पिता बिन उजड़ा जीवन

सवारा है बेटी ने बिखरा हुवा मन।


बेटी मेरी मां की परछाई

बनाती जीवन को

स्वर्ग सा सुंदर

बेटी कहकर उसको मार न देना

अपने ही मां का गला न घोटना

क्यू बने इंसान 

बेटी के नाम पर मां का हत्यारा

आंखें खोल कर देखते तो सही

बेटी होती अपने मां की परछाई।


मेरी बेटी मेरी मां 

स्वर्ग से सुंदर मेरा संसार।


दिपाली......

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट