हे शारदे मां

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 09-04-2022
उम्र: 48
पता: डोभी, केराकत, जौनपुर यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

हे शारदे मां


धवल वस्त्र, सिर मुकुट सुशोभित

कर-पुस्तक , वीणा का स्वर है ।

कमल आसने , हंस विराजती

हे शारदे मां नमन तुम्हें है ।।


अज्ञानता का तिमिर नाशकर तुम

सदा ज्ञान वीणा बजाती रहो मां ।

मिटे मन का भ्रम सदा इस धरा से

दीपक खुशी का जलाती रहो मां।।


मिले राह जब भी घनेरी

रोशन जहां को करो मां ।

मन में छाए कभी जब निराशा

स्वर उम्मीदों का झंकृत करो मां।।


मोह-माया से जकड़े मनुज को

धर्म का ज्ञान देकर उबारो ।

दूर हो जाए मन की निराशा

फूल सा सबका जीवन संवारों ।।


शील संयम ह्रदय में बसा दो

यह जीवन बना दो तपोमय

स्नेह संयम सदा मन में छाए

मन हमारा गुणोंमय करो मां ।। 


धर्म के प्रति रहें हम समर्पित

मन में श्रद्धा प्रवाहित करो मां।

कर्मपथ से कभी हम हटे ना 

पथ हमारा आलोकित करो मां ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट