मधुरिम सा संबंध नदी और जंगल का

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 13-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

मधुरिम सा संबंध नदी और जंगल का

।। बड़ा मधुरिम सा संबंध नदियां और जंगल का ।।

# जल स्रोत जब नदी का

चूमता हैं किनारा जंगल का 

 आवेग के साथ ।।

धरती होती हैं गदगद और करती भीतर ही भीतर कंपन 

हिलोरे मारता हैं नदी का अस्तित्व

जब जब,

हलचल सी होती हैं धरती के सीने में ।।

खुशी की लहर जल की

हिलोर में हैं दिखती

कैसे नदी हैं मतवा के चलती ।।

ये अंबर,ये धरा,ये लता और ये नदियां

हैं! जब आपस में मिलते

कुदरत की हर सीमा हो जैसे,

खुशी की चमक से भरती ।।

हमें, इन्हें संजोना हैं 

और प्रकृति के दि❤️ल पर हैं हरित स्याही से

खुद का नाम अंकित करना ।।

स्नेहा कृति

🙏🙏🙏🙏🙏

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट