स्वरोजगार की ओर ग्रामीण भारत

Image
ब्लॉग प्रेषक: सूर्यप्रकाश त्रिपाठी
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 05-03-2022
उम्र: 31
पता: बनीकोडर, बाराबंकी
मोबाइल नंबर: 9580008185

स्वरोजगार की ओर ग्रामीण भारत

महिलाओ में स्वरोजगार के प्रति अलख जगाकर उन्हें जागृत करने में विकास खण्ड बनीकोडर के ब्लॉक मिशन प्रबंधक द्वारा नित्य नए आयाम बनाये जा रहे है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत अमहिया की महिलाओ को चप्पल बनाने की मशीन लगवाई गयी, ब्रांडिंग, पैकेजिंग, मार्केटिंग की बारीकियां बताई गई। महिलाये ऑनलाइन पोर्टल अमेज़न पर भी विक्री हेतु इछुक और प्रयासरत है।

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट