हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशन

Image
ब्लॉग प्रेषक: राजीव भारद्वाज
पद/पेशा: व्यंग्यकार
प्रेषण दिनांक: 14-04-2022
उम्र: 35
पता: गढ़वा झारखंड
मोबाइल नंबर: 9006726655

हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशन

        सदर प्रखंड के नवादा गांव निवासी रवि नंदन भारद्वाज के पुत्र राजीव भारद्वाज श्रीराम नगरी अयोध्या में व्यंग्य लेखन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यंग्य भूषण सम्मान से सम्मानित किए गए हैं। समारोह में उन्होंने आयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व श्रीराम आश्रम अयोध्या के महंत सुधीर दास के हाथों सम्मान प्राप्त किया।

ज्ञात हो कि 10 अप्रैल को पार्श्व अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय धमार्थ न्यास की ओर से अयोध्या में श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया गया था। उसमें 146 देशों के लोगों ने 500 व्यंग्य लेखन प्रस्तुत किया था। राजीव भारद्वाज द्वारा मगही भाषा में लिखा गया तीन व्यंग को चयन किया गया था। उसमें विवाह के सात दिन, मेला बना झमेला और बस में यात्रा बस हो गया शामिल था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व श्रीराम आश्रम अयोध्या के महंत सुधीर दास उपस्थित थे। उन्होंने प्रसस्ति पत्र देकर राजीव भारद्वाज को सम्मानित किया। राजीव ने अपनी व्यंग्य लेखन को दिव्य प्रेरक कहानियां के बेवसाईट पर अपलोड किया था। उसे बेवसाइट की ओर से अपनी पोर्टल पर प्रकाशित भी किया गया था। सम्मानित होने के बाद राजीव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई ने कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है।

     मगर लोग समझ नहीं पाते या भागमभाग और लक्ष्यविहीन होने के कारण छुपी हुई प्रतिभा को निखार नहीं पाते हैं। व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को साबित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में खासकर युवा पीढ़ी शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी की तलाश में और परिवार के भरण-पोषण को लेकर चिंतित रहते हैं। वहीं अपनी प्रतिभा को दबा देते हैं। उससे उनकी प्रतिभा समाज के सामने नहीं आ पाती है। पिछले दो वर्षों में वैश्विक महामारी कोविड के दौरान भी युवा पीढ़ी काफी परेशान रही। युवाओं को प्रोत्साहित करने उन्हें कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए ताकि वे भी अपनी प्रतिभा से अपने घर-परिवार और जिला का नाम रोशन कर सकें। राजीव ने सम्मान के लिए न्यास के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है।

हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशन का लिंक

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट