चुनावी कटाक्ष

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 16-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

चुनावी कटाक्ष

। । चुनावी कटाक्ष ।।

# चुनावी सरगर्मियां चरम पर जब

आने लगती हैं । कौन सगा हैं ।

हैं कौन ,विरोधी,

ये स्वतः

इनके कारनामे बतलाने लगते हैं ।

बतलाने लगते हैं ।।

पूरे,वर्ष जो बैठे थे जनाब,

काहिल बनकर,

साधे चुप्पी ।

वो भी  सीधे साधे,ईमानदार और साहसी प्रत्याशी की निष्ठा और प्रतिष्ठा को चुनौती जैसे,

दे डालने लगते हैं ।।

हाल इन विरोधी नेताओं का कुछ यूं

लगता हैं गालिब!

जैसे,बारिश के मौसम में 

मेढ़क और मेढ़की अपने अपने आशियानों से निकलकर टरटाराने लगते हैं ।

लगता हैं कुछ ऐसा,

जैसे,नेक दिल और ज़मीर से जिंदा रहने वालों का भीतर से ज़मीर खंगालने लगते हैं ।।

ये,

महान विभूतियां प्रतीत होती हैं मुझे चंद लम्हों की मेज़बान की तरह ।

जो,शादी ब्याह में आकर कुछ समय के बाद जाने को लगते हैं ।

हमें,

ना होना अपने उद्देश से अलग थलग

इस वास्ते!

हमें,हो जाना हैं इनसे बहुत सतर्क ।।

चुनावी सरगर्मियां होती हैं जब चरम पर

कौन है सगा और हैं कौन विरोधी

ये,उनके कारनामे बतलाने लगते हैं ।

ये बतलाने लगते हैं ।।

स्नेहा कृति

🙏🙏🙏🙏🙏

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट