वीरों की गौरवगाथा

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 17-04-2022
उम्र: 48
पता: Dobhi Kerakat Jaunpur UP
मोबाइल नंबर: 9818488882

वीरों की गौरवगाथा

वीरों की गौरवगाथा पर

इतना क्यों चिल्लाते हो ।

संशय कर के शूरवीरों पर 

राजनीति चमकाते हो ।।


मांग रहे सबूत भला क्यों

यह कैसी परिपाटी है ।

दुश्मन की उठती पीड़ा पर 

तड़प रही क्यों छाती है ।।


शौर्य पराक्रम से जो लड़ते 

उनको तुमको मान नहीं है ।

दिए शहादत जो सीमा पर 

तुमको उन पर अभिमान नहीं है।।


लाज नहीं तुमको आती है 

आतंकी के शव गिनते हो ।

छोड़ देश की पुण्यभूमि तुम 

दुश्मन की बातें करते हो ।।


तुम भी हो संतान जनक 

पुत्री -पुत्र जना होगा ।

गर्व अगर है तुम्हें पुत्र पर 

कुछ तो ज्ञान दिया होगा ।।


भेजो तुम उसको सीमा पर 

अगर वतन पर सांसें हैं ।

पुत्र अगर गिर गया समय में 

फिर गिनना रिपू की लाशें ।।


है धिक्कार तेरी जिह्वा पर 

जहर उगलते हो वीरों पर ।

जन्म लिया है जिस मिट्टी में 

मान नहीं उसके वीरों पर ।।


छोड़ स्वार्थ की राजनीति तुम 

सदा देशहित बात करो ।

अगर नहीं ऐसा कर सकते 

प्राण त्याग प्रस्थान करो ।।

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट