धैर्य

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 17-04-2022
उम्र: 52
पता: गोण्डा उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

धैर्य


धैर्य
*****
कब तक मेरे धैर्य की
परीक्षा का ये क्रम चलेगा,
मेरे सब्र का बांध आखिर
कब तक मजबूत रह सकेगा।
आखिर इसे भी एक दिन टूटना ही है
आज, कल या फिर आने वाले कल में।
क्योंकि हर चीज की एक सीमा होती है
और मेरे धैर्य की सीमा
अब सीमा पार कर रही है,
मेरे धैर्य की पतवार फिसल रही है
मुझे उलाहना देती कोस रही है।
कब तक यूं धैर्य संग खुद को मिटा पाओगे
किसी दिन तो विद्रोह पर उतर ही  आओगे।
तब वो विद्रोह आज ही क्यों नहीं?
हौसला क्यों नहीं करते
धैर्य की परीक्षा में भला
पास कब तक हो सकते हो?
यूं ही धैर्य पर धैर्य रखो हार जाओगे
कल खुद ही यकीन नहीं कर पाओगे
फिर भी कुछ नहीं कर पाओगे
धैर्य, धैर्य, धैर्य और सिर्फ धैर्य का
झुनझुना बजाते रहो जाओगे।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट