एक इबारत प्रेम के नाम

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 25-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

एक इबारत प्रेम के नाम

।। लिखनी हैं एक इबारत मुझे

प्रेम के नाम ।।

# प्रेम को मधुर यादों के साथ

अहसास की स्याही से

दिल की दहलीज पर सजाना 

ज़रा,मुश्किल सा मेरे हमसफ़र ।।

कतरा कतरा लहू का रग रग में

जब जब,

अपने होने का वजूद कायम करता हैं ।

ये,उफान मोहब्बत का

मन,मस्तिष्क को बेचैनी के

एक मीठे मीठे सैलाब से भरता हैं ।।

ये,

प्रेम हैं एक सागर

हम सब हैं छोटी छोटी सी नदियां ।।

नदी का संगम होता हैं सागर से जब जब

कई प्रेम ग्रंथो,

प्रेम कहानियों का निर्माण होता हैं तब तब  ।।

प्रीत की डोर का वास्ता

"" मेरे अपनों के साथ

नाजुक सा ,जरा नाजुक सा

हैं ये दिल मेरा

इसको,सहेज लेना तुम वफ़ा के साथ ""

"" प्रेम हैं जरिया

सुकून का

ज़र्रे ज़र्रे में इसे हैं बिखेरना

जिससे,शामिल हो

 ये,

जाएं उड़ने वाली

हर बयार के साथ ""

शुक्रिया

(स्नेहा कृति)

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट