ख़्वाब से मुलाकातें

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 27-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

ख़्वाब से मुलाकातें

।। ख़्वाब से मुलाकातें ।।

# करता हूं रोज ही बातें, मुलाकातें

ख़्वाब से मैं ।।

कभी,अपनापन

कभी,बेगानापन का अहसास दिला जाती हैं ।

ये, आधी अधूरी मुलाकातें मेरी ख़्वाब से ।

ख़्वाबो की दुनियां

ख्वाबों की मंज़िल से,

चाहे ना चाहे,मेरा दिल रोज ही

इस,सागर में गोते लगाने की एक कोशिश

सा करता हैं ।।

बडी,खूबसूरत सा जहान इन ख्वाबों का

मन ,जो सोचता हैं चाहता हैं ।

मानो,

एक झट से जादू की छड़ी घुमाकर 

कोई पूरा करता हैं ।

ख़्वाब या सपने

होते हैं मन का दर्पण ही

दिल जो करता हैं ख्वाहिशें

ये,

अकेले ख़्वाब ही हैं जो वास्तव में

हकीकत की भांति उनको पूरा करता हैं ।।

मैं !

करता हूं ख़्वाब से अनगिनत मुलाकातें

और बातें  ,रोज ही ।।

शुक्रिया

स्नेहा कृति

( साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट