पहला ख़त हमनवा के नाम

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 27-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

पहला ख़त हमनवा के नाम

।। पहला ख़त

हमनवा के नाम ।।

 आज़,

बैठा हूं कागज़ के पन्नों पर

हाले दिल मोहब्बत के लेकर

जितना,सोचता हूं लिखने को जज़्बातों को अपने

बेचैनी सी उफान लेकर हैं उतनी उठती सीने में ।

अंश मोहब्बत कागज़ पे लिखूं

या बेताबियों के सैलाब को काबू करूं।

घबराहट में आकर,

बेकाबू सा रहूं ।।

आज़,लिखने जब हाले दिल बैठा मोहब्बत का

पन्नों पर,

थोड़ा सा झिझका,थोड़ा सा शरमाया

थोड़ा सा इतराया और थोड़ा सा मन ललचाया ।

बार बार लिखता हूं ।

बार बार ही सोचता

क्या लिखूं और कितना

अरमान,सरेआम कर दूं ।

या थोड़ा सा कर लूं अभी इनको रखने में पर्दा ।।

आज़,लिखने जब बैठा सुकून से

हाले दिल, मोहब्बत का पन्नों पर ......................

शुक्रिया 

स्नेहा कृति

(साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट