लम्हें खुशी के

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 05-05-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

लम्हें खुशी के

।। लम्हें खुशी की ।।

ढूंढता हूं लम्हें अक्सर,

मैं! 

वो, जिसमें समाई मेरी दिल की हैं थोड़ी सी खुशी

पढ़ता भी हूं,सुनता भी

वाकई,मेरा दिल चाहता क्या हैं ।।

गुजरता हूं जब भी,

प्रकृति के साए से होकर ।

थोड़ा,एकांत में होकर

 खोजता हूं अपनी

भीतर की हर खुशी ।

ये,

लताएं,ये पत्तों की बयार संग झूम झूम के

मुझे छू के गुजर जाने की अदाएं ।।

जैसे,गुजरने वाला हर झोंका कानों में

कुछ कहता सा हो 

मुझे,तुझ से होकर हर दम हैं बहना

मुझे,अहसास ऐसा दिलाता सा हो ।।

ये,

मन, फिर से चला खुशी के पल ढूंढने

नदियां ,झरना और सागर के सहारे ।।

ज़रा बैठा थाम के दिल मैं अपना

इनके किनारे,

नदियां,झरने का ये कल कल कर बहता

पानी

जैसे,हौले से सुनाता हो मुझे

अपनी हाले दास्तां की कहानी ।

मेरे,पांव को छूकर उसका यूं गुजर जाना

हो,मानो

मुझे सुध से थोड़ा बेसुध सा कर जाना 

मैं,अक्सर

ढूंढता हूं लम्हें खुशी के 

प्रकृति के सहारे ।।

मैं! ढूंढता हूं अक्सर......................

स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट