कलाकार

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 05-05-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

कलाकार

।। कलाकार ।।

रंगों से हो या जीवन के रंगमंच से

एक कलाकार का वास्ता हैं ।

हकीकत के अक्स से ।।

कभी ,रंगों के माध्यम से

भरता हैं खुशी और सकारात्मकता के

रंग चित्रकारी के जरिए ।

तो,कभी रंगमंच पर

अदा और करतब करके,

हर एक को साबित करता हैं अपने हुनर

का कौशल ।

एक, साहित्य का लेखक या रचयिता

भी हैं एक कलाकार ही ।

वो,भी पिरोता हैं जज़्बातों की लड़ी को

शब्दों की कड़ियों में ।

और हकीकत के पायदान को संजोए

अल्फाजों में ।

और फिर,

बिखरा देता हैं इन अनमोल मोतियों को

कागज़ की श्रृंखला में पिरो के

बड़ा,मुश्किल सा होता हैं जज़्बातों को

यूं, ज़ाहिर करना ।

जैसे,हौले हौले दिल पर घाव लगे हो 

अनियमित काल से बड़े संजिंदे और बड़े गहरे ।।

स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट