दिलो अजीज़ मेरी पहली मोहब्बत सा कश्मीर

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 10-05-2022
उम्र: 29
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

दिलो अजीज़ मेरी पहली मोहब्बत सा कश्मीर

।। कायल 

तेरी,हर अदा का मैं ,

ओ दिले अजीज़ कश्मीर ।।


ज़िक्र,तेरा मैं अक्सर

बहने वाली हवाओं से करता हूं ।

तू,खुशुब सा बन ना जाने कबसे 

इन,सांसों में जैसे बसता हो ।।


ये,

तेरी ऊंचे ऊंचे पर्वत की 

सफेद बर्फ़ से ढकी श्रृंखलाएं ।

घाटियां और कल कल बहती झीलों की  मनमोहक सी अदाएं ।।

छीनती सा ,करार दिल का

जैसे,बेचैनी हो भरे जहां में तन्हा दिल की ।।


फूलों की वादियां ऐसी,

हो जैसे,हमनवा की बाहों की सुकून भरी नर्म गर्माहट

ये!

चंचल सा मन,

हो जाए एक पल में ही मगन ।।


 श्रीनगर, लेह लद्दाख, गुलगर्म,पहलगाम और

पटनीटॉप की मोहक सुंदरता 

आकर्षित करती,लुभाती मन को

मानो ऐसे,

जैसे,बेताब सा हर किसी का मन

दीदार को नई नवेली दुल्हन के ।।


कश्मीर में बसता मेरा दिल हैं ।

जैसे,

कई जन्मों से  कायम

इसके संग,मेरी मोहब्बत का अनवरत सिलसिला हो ।।

Love u kasmir 

❤️❤️❤️❤️❤️

 स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपूर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट