मैं भोलाभाला मरुवासी

Image
ब्लॉग प्रेषक: जगदीश सियाग
पद/पेशा: लेक्चरर स्कूल शिक्षा
प्रेषण दिनांक: 11-05-2022
उम्र: 33
पता: Chak 7awm aawa chhatargarh bikaner Rajasthan 334021
मोबाइल नंबर: 9928660047

मैं भोलाभाला मरुवासी

मैं भोलाभाला मरुवासी


मरुभूमि का मैं कृषक 

मिट्टी का कण कण करता 

मुझसे कानाफूसी 

कब बारिश की बुंदे गिरे 

कब मरुभूमि का कण कण खिले

इसका हूं मैं अभिलाषी । 


मैं भोलाभाला मरुवासी 

मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं 

गणगौर मेरा है निज पर्व 

श्रम ही पहचान मेरी ।


मैं मरुभूमि का प्यारा शिशु हूं 

मेहनत ही जिसकी अपनी पूंजी,

आलस से जिसको सहज घृणा है , 

मैं वही मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं । 


मिट्टी सी है तासीर मेरी, 

पल में गर्म , पल में ठंडा होना

मरु टीलों में ही अपनी 

प्रतिछाया का होना 

पाकर मैं धन्य हो जाता हूं ।


देख खीप, फोगडे 

कैर ,सांगरी खो जाता हूं 

सब कुछ खोकर भी मिट्टी को 

पाकर उसका अपना हो जाता हूं 

मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं। 


मरुभूमि की मृग मरीचिका 

लगती बड़ी मनोहर है 

एक पल न ठहरे पानी

लगता जैसे बड़ा सरोवर है 

मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं।


मैं जगदीश बीकाणे का वासी हूं 

आखातीज पर पतंग खीचड़े और 

इमलाणी का अभिलाषी हूं 

मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं। 


मेरी भावुकता मिश्रित 

इन बातों पर तुम मुसकाओ

पागल कह दो , बुद्धू कह दो

पर मैं मरुभूमि पर बलि बलि जाऊं

मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं। 


जगदीश सियाग स्वरूपदेसर

व्याख्याता रा उ मा विद्यालय लूणखा

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट