मेरा किरदार महका कस्तूरी जैसा

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 12-05-2022
उम्र: 29
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

मेरा किरदार महका कस्तूरी जैसा

।। दूर दूर, तक महका महका सा मेरा किरदार हो

मृग की कस्तूरी जैसा ।।


ख्वाहिश मेरी,चाहत मेरी 

मेरे नाम की चर्चा भीं हो हर गली,हर शहर ।।


व्यक्तित्व भी हो  मेरा सबसे अलग,सबसे जुदा

भीड़ में भी दमकू कोहिनूर की तरह ।।


मन हो  पवित्र  इतना जैसे, उजला सा अंबर

जिसमें,समा जाएं सात के सात समंदर ।।


मान मर्यादा,रीति रिवाजों का पुलिंदा बनूं

चरित्र को भी हर वक्त थाम के चलूं ।।


जुगनू का प्रकाश भरा हो मेरी हस्ती में

अंधियारे हिस्से को भी भर सकूं खुद की अंतर्मन की ज्योतिपुंज से ।।


शिष्टाचार,व्यवहार का मापदंड अनुपातित हो

बेमानी, धोखे और छल का ना जरा सा भी, समावेश हो ।।


मैं चाहता हूं महका महका सा मेरा किरदार हो

मृग की कस्तूरी जैसा ।।

मृग की कस्तूरी जैसा ..........................


स्नेहा कृति

साहित्यकार पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट