मेरे बचपन की रंगीन तस्वीरें

Image
ब्लॉग प्रेषक: संतोष कुमार
पद/पेशा: प्रबंधक (रा. ग्रा. आजीविका मिशन)
प्रेषण दिनांक: 12-05-2022
उम्र: 35
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9919988236

मेरे बचपन की रंगीन तस्वीरें

मेरे बचपन की रंगीन तस्वीरें
बचपन था मेरा  ऐसा,
आज लगता है रंगीन सपनों जैसा,
बेलगाम स्वतंत्र  राजकुंवर था मैं,
दुलारा था मैं सभी का,
जो चाहूँ मिल जाता  था,
जो माँगूँ  पा जाता था,
अम्माँ बोली चल बाबू,
आज सुनाऊँ एक कहानी,
एक था राजा एक थी रानी,
और तेरे जैसा था एक राजकुमार,
इतना सुनते ही बाबू बन जाता था,
सपनों का राजकुमार,
कहानी सुनते सुनते माँ की आगोश से,
रंगीन सपनों को संग लेकर,
कब नींद की आगोश में चला गया,
मैं नन्हा राजकुमार,,,
सुबह उठा, अम्माँ बोली,
उठ गया मेरा राजदुलारा, नन्हा राजकुमार,
मुख पे थी मुस्कान,
सहसा ही निकल पड़ा मुख से,,,,,,अम्मा,,,,,,,
लिपट गया गोदी मे उसके,
सपना अभी भी था जेहन में,
माँ का दुलार, माँ का प्यार
और सिर्फ मैं माँ का राजकुमार,
बचपन की है ये रंगीन तस्वीरें,
आज भी वैसी की वैसी हैं,
आज तो धुधला सब लगता है,
अब तो है चहु ओर नाते,
चला तलाशने आशियाँ,
अब तो है बस कारवां संग चलना,
आज की तस्वीरों पर है धुंध,
रह गई तस्वीरें अब बचपन की,
ममतामय, वात्सल्य रंगीन  तस्वीरें,,,,,
मेरे बचपन की रंगीन  तस्वीरें।।मातृदिवस पर समर्पित॥

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट