माँ की ममता, माँ से ही जहान है।

Image
ब्लॉग प्रेषक: कुमारी गुड़िया गौतम
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 08-03-2022
उम्र: 24
पता: जलगांव, महाराष्ट्र
मोबाइल नंबर: 93590 65736

माँ की ममता, माँ से ही जहान है।


माँ के बिना विरान ये सब संसार है,

माँ में ही तो समाया तीनों जहान है।

माँ का मिले लाड़ दुलार वो वरदान है,

माँ ही तो गीता बाईबल और कुरान है।

माँ की ममता स्नेह को स्वय तरसते भगवान है,

इसलिए तो कभी राम कभी कृष्ण बन,

कर धारा पर बार बार लेते ये जन्म है।

माँ ही तो सुबह की पवित्र अजान है,

माँ ही रखती अच्छे से बच्चे का ध्यान है।

माँ के चरणों में ही होता जन्नत है,

माँ के आशीष से होती हर मन्नत पूरी है।

बच्चों में ही होती हर मां की जान हैं,

माँ ही देती बन गुरु का प्रथम ज्ञान है।

जितना करें उतना कम बखान है,

माँ से ही तो बच्चे की सही पहचान है।

माँ के आंचल में मिलता हमें बड़ा शुकून है,

माँ से ही होता पुरा विश्व रोशन हैं।

करो माता पिता का तुम आदर सम्मान,

इनसे ही तो रोशन होता घर परिवार आंगन है।।


स्वरचित मौलिक रचना

कुमारी गुड़िया गौतम

जलगांव महाराष्ट्र

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट