सलामे इश्क़

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 14-05-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

सलामे इश्क़

।। सलाम ।।


एक पैग़ाम हैं मोहब्बत का

इश्क़ भी इसकी हर सह का गुलाम, हो जैसे


कई सभ्यताओं,परंपराओं,रीति और रिवाजों का

एक,मिश्रण हैं इसमें ऐसा,

कुछ मीठा सा,सुखद अनुभव का एहसास हो इसमें, जैसे


प्रेम की रिवायत हैं इसमें झलकती

प्रीत की संजीदगी हैं इसमें ज़रा सी ढलती

लगाव और भाव के इशारे पर 

हैं! 

गालिब,इस सलाम की हर सुबह और शाम घटती,बढ़ती ।


तहज़ीब भी करे इसका अनुकरण

और तसल्ली भी,

इसके हर कदम पर ही करे  जैसे,शिरकत ।।


सलाम हैं मेरा

मोहब्बत के हर दीवानों को

पैग़ाम हैं मेरा 

इश्क़ के हर दुलारों को

सलाम ।।

""वालेकुम अस्सलाम ""


स्नेहा सिंह

साहित्यकार पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट