अधूरी ख्वाहिश

Image
ब्लॉग प्रेषक: सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
पद/पेशा: ब्लॉक मिशन प्रबंधक
प्रेषण दिनांक: 16-05-2022
उम्र: 31
पता: सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9580008185

अधूरी ख्वाहिश

अधूरी ख्वाइश


मेरे बाजू की गली में थी एक चांद

जो मुझे अपना चांद समझती थी

बादलों से ढकी थी उसकी चाहत

मैं उसे वो मुझे बहुत प्यार करती थी


मिलना तो किस्मत में पता ही नही

पर दिलो को धड़कना आता था

जब देख मुस्कुराती थी मुझे

बस दिन भर उसका चेहरा याद आता था


यू ही गुजरे कई साल पता न चला

सज के दुल्हन वो जुदा हो गयी

चाहने की थी अधूरी ख्वाइस

जो कभी मुकम्मल न हो सकी


बस यूं ही बैठा हूं उसकी यादों में

जो रातों में छत पर आजाती थी

कभी करवा कभी ईद होती थी

मैं उसे वो मुझे बहुत प्यार करती थी


-सूर्यप्रकाश त्रिपाठी

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट