दृष्टिकोण

Image
ब्लॉग प्रेषक: अजय निदान
पद/पेशा: कंप्यूटर हार्डवेयर
प्रेषण दिनांक: 23-05-2022
उम्र: 51
पता: H. no.679, स्ट्रीट no 8,शांति नगर,सुपेला, भिलाई
मोबाइल नंबर: 9630819356

दृष्टिकोण

दृष्टिकोण

कोई भी दृष्टिकोण हो
उस पर
आपकी पैनी नज़र
और जहन की परख होनी चाहिये
आखिर उसमें कितनी मौलिकता हैं
क्योंकि कभी-कभी
किसी एक मान्यता के इर्दगिर्द
ही घूमती हैं धारणायें
जिससे हमें सार्थक परिणाम नहीं मिलते
और मौलिकता के आधार की धारणाये
खंडित होतीं हैं और
मायनें बदल जाते हैं ।

अजय निदान
सर्वाधिकार सुरक्षित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट