उम्मीद

Image
ब्लॉग प्रेषक: चांदनी अग्रवाल
पद/पेशा: गृहिणी
प्रेषण दिनांक: 23-05-2022
उम्र: 38
पता: सादुलपुर (चूरू ) राजस्थान
मोबाइल नंबर: 9358225053

उम्मीद

ये  'उम्मीद ' दिए की लौ नहीं

 कि हवा के झोंके से बुझ जाएगी

 ये वो किरण है जो 

 पत्तों पर बिखरी ओस को भी

 हीरे सा चमकाएगी

 एक दिन सावन की बूंदे

 तेरे मन को भी भीगाएगी

 यह जो धूल चढ़ी है हवाओं में

 पहली फुहार में ही बह जाएगी

 अपनी आत्मा में अपने अंतस में

 ये एहसास जिंदा रख

 एक दिन कोयल बैठकर

 तेरी शाख पर फिर गा एगी

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट