ढाल बना धर्म हैं।

Image
ब्लॉग प्रेषक: अजय निदान
पद/पेशा: कंप्यूटर हार्डवेयर
प्रेषण दिनांक: 25-05-2022
उम्र: 51
पता: स्ट्रीट no..8,H no 679,शांति नगर, सुपेला, भिलाई
मोबाइल नंबर: 9630819356

ढाल बना धर्म हैं।

राजनीति के चेहरे पर ढाल  बना  धर्म हैं
जो जानते नहीं धर्म को कहते उसे धर्म हैं।

धर्म, धर्म की कुछ बाते बनाकर देश मे
धर्म की आड़ से रखते राजनीति को गर्म है।

किन लोंगो के हाथों में सौंपी बागडोर हमने
इनके दिलों में देश के लिए स्वार्थ सुकर्म हैं।

हर सज़ा जहां की कम ऐसे  लोगों के लिए
गद्दी पे बैठे हैं थोड़ी भी बची कहां शर्म हैं।

हर मत के विश्वास के ग़द्दार हैं ये नेता
किस कालिख़ से लिपटे ऐसे काले कर्म हैं।

गर्व  दूर की बात धिक्कार हैं ऐसे सपूतो पर
इनके पास मातृभूमि के लिए कहा मातृधर्म हैं।

अजय निदान
सर्वाधिकार सुरक्षित


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट