मुझे इत्र बना ले

Image
ब्लॉग प्रेषक: शेख रहमत अली
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 08-03-2022
उम्र: 29
पता: बस्ती उ, प्र, (भारत)
मोबाइल नंबर: 7317035246

मुझे इत्र बना ले

मैं कोई ग़ैर नहीं अपना ले और मित्र बना ले
ख़त्म न हो ख़ुशबू जिसकी ऐसा इत्र बना ले

ज़िंदगी के हर मोड़ पर रहूँ हमसफर बन कर
उम्र भर फिक्र करूँ तूं भी मुझे फ़िक्र बना ले


पलकें उठे जिस तरफ़ दिखे बस तेरा चेहरा
रूह तक घर कर जाऊँ अगर इश्क़ बना ले

बड़ा बेचैन हूँ चेहरे पर देख कर शिकन तेरे
मिरे ज़ख़्मो पे तूं भी आँखों से हिज़्र बहा दे

ता उम्र तेरे खयालों में यूँ खोया रहूँ "रहमत"
ऐसा भी शाम गुज़रे जब मुझे ज़िक्र बना ले


______________________
मौलिक स्वरचित
______________________
~शेख रहमत अली "बस्तवी"
बस्ती उ, प्र, (भारत) 
@ariyen_poet
_____________________

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट