माँ गंगा और हम

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 09-06-2022
उम्र: 52
पता: गोण्डा उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

माँ गंगा और हम

माँ गंगा और हम

*************
माँ गंगा का हम 
कितना मान सम्मान कर रहे हैं,
अपने पाप धोते हैं
साथ में कपड़ें भी धोते हैं,
गंदगी फैलाते हैं
प्रदूषण से माँ गंगा का
क्या खूबसूरत श्रृंगार करते हैं।
कितने भले लोग हैं हम
जो अपनी पतित पावनी
जीवनदायिनी माँ के आँचल को
मैला करते हैं और बेशर्मी से
उसी माँ का गुणगान करते हैं।
हे माँ ! हमें माफ करना
क्योंकि हम लाचार हैं
बेशर्मों के सरदार हैं,
आप तो जानती हैं
कि हम जिस थाली में खाते हैं
उसमें भी छेद करने को
हरदम तैयार रहते हैं।


सुधीर श्रीवास्तव
      गोण्डा(उ.प्र.)
   8115285921
©मौलिक, स्वरचित,

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट