दोहा कबीर जयंती विशेष

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 13-06-2022
उम्र: 42
पता: डोभी केराकत जौनपुर यूपी
मोबाइल नंबर: 98184888852

दोहा कबीर जयंती विशेष

दोहा प्रतियोगिता: कबीर जयंती विशेष


1.

जात पात पर चोट कर

जीव दया पर ध्यान ।

करम हो उत्तम सदा

मनुज गुणों की खान ।।

2.

गुरु श्रेष्ठ है जगत में

गुरु को गुरुतर मान ।

मोम सदिश खुद को जला

देता जग को ज्ञान ।।

3.

वाणी मीठी हो सदा

स्वच्छ हृदय नित राख ।

प्रेम दया मन में बसा

बनी रहेगी साख ।।

4.

यह तन मिट्टी से बना

करता क्यों अभिमान ।

तज अकारथ दर्प को

मिले मान सम्मान ।।

© आर सी यादव

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट