ख्वाहिशों को पर

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 15-06-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

ख्वाहिशों को पर

।। ख्वाहिशों को पर(पंख) ।।


देना चाहता हूं

मैं! अपनी हर ख्वाहिश को एक पर


हां,

मैं भी खुलके जीना चाहता हूं ।

सतरंगी अरमानों के संग ।।


छुपाके,जो रखता था मन में अब तक

दबाकर,जो चलता था सीने में अब तक

सरेआम,कर ज़माने संग

जगजाहिर करना चाहता हूं ।

वो, अपनी भीतर दबी इच्छा के हर रंग ।।


हां!

मैं,देना चाहता हूं ।

अपनी गुम सी हुई हर ख्वाहिश को एक पर


उड़ना चाहता हूं

हर ख्वाहिश को देके इंद्रधनुषी रंग के

वो सात रंग ।

चूमना चाहता हूं फलक की मुंडेर को

और झूमना चाहता हूं बांहे फैलाकर

कुदरत के संग ।।


हां

मैं, देना चाहता हूं अपनी हर ख्वाहिश

को एक पर ।।


स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट