मेरी अग्नि परीक्षा

Image
ब्लॉग प्रेषक: surya prakash
पद/पेशा: ब्लाक मिशन प्रबन्धक
प्रेषण दिनांक: 22-06-2022
उम्र: 32
पता: सिद्धार्थनगर
मोबाइल नंबर: 9580008185

मेरी अग्नि परीक्षा

 मेरी अग्नि परीक्षा

सदियों से परीक्षा होती आई,

अग्नि से रिश्ता पुराना है I

 

जन्म से पहले भय मृत्यु छाई

किसको मुझसे खुशियाँ आई

पसरा मातम न बजी बधाई

बुझे मन बिटिया का घर आना है I

 

चार बरश से घर को पाले,

नन्हे हाथों से रोटी सेंकी

चूल्हे के धुएं में जलती बेटी

हर पौरुष का व्यंग बनते जाना है I

 

दो पल साथी का साथ मिला

कीचड़ में जैसे कमल खिला

कम ही दिन में थमा सिलसिला

पति मृत्यु के आरोप में जलते जाना है I

 

तृष्णा उसकी पूछी न गयी

अग्नि ज्वाला में जलती ही रही

शीतल सदा वो हिम जैसे रही

पहचान बस उसको जनाना है I

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट