ना मीरा सा भक्त कोई ।। ना राधा सा दीवाना कोई ।।

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 23-06-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

ना मीरा सा भक्त कोई ।। ना राधा सा दीवाना कोई ।।

।। ना मीरा सा भक्त कोई

ना राधा सा दीवाना कोई ।। 


एक प्रेम दीवानी

 और एक 

भक्ति में डूब परमेश्वर को पाने की आस लगाएं 

जैसे,

कई जन्मों की दरस की प्यासी हो ।।


प्रेम 

हैं पाठ त्याग,समर्पण और बलिदान का


और 

भक्ति हैं मार्ग 

ईश्वर के सन्निकट होने का ।


राधा थी बांवरी

प्रीत में कान्हा की

और मीरा थी दीवानी भक्ति में 

सुध बुध, बिसरा मोहन की ।।


फर्क कहा था

दोनों की भक्ति और प्रेम में

दोनों  पूर्णतया समर्पित थी जगदीश्वर को 

सच्ची निष्ठा और प्रेम भाव से ।।


स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट