सफ़र का सफ़ीना बिन पतवार ( हमसफर)के

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 27-06-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

सफ़र का सफ़ीना बिन पतवार ( हमसफर)के

।। सफर का सफ़ीना बिन पतवार( हमसफर) के ।।

मैं!

उम्र तमाम सफ़र पर रहा

पर बिन हमसफर ही रहा ।।

समय की दरख्तों से झांकते

मेरी ख्वाहिशों की हर बुनियांद

जैसे,कहती हो पुकार

हौले से आकर,

कोई कर दे

 बस ,पूरे मेरे सारे वो अधूरे ख्वाब ।।


मैं! उम्र तमाम सफ़र पर रहा

पर बिन हमसफर ही रहा ।।


कई

अरसे से,थी जो दिल पर 

गर्द ,दर्द की धूमिल सी

तेरे,

अक्स को याद कर ही 

समय की धार में गुजरता रहा ।।


मैं! उम्र तमाम

सफर पर रहा पर बिन हमसफर ही रहा .................

 

स्नेहा की कलम से

❤️

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट