चाहता हूं बिन जज़्बात ज़िन्दगी का ये सफ़र जीना मैं

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 29-06-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

चाहता हूं बिन जज़्बात ज़िन्दगी का ये सफ़र जीना मैं

।। बिन जज़्बात चाहता हूं

जिंदगी का सफ़र जीना ।।

 


सोचता हूं अहसास 

को थोड़ा बांध सा लू मैं ।।


बिन इनके जिंदगी को

थोड़ा सा ही सही पर, मैं

इनके बिन कुछ लम्हे 

सफर के गुजार ही लूं  ।।


जज़्बात में भावुक हो न बहूंगा

देता हूं दिल को रोज ये कसम

वफ़ा हद से ज्यादा भी

किसी के संग न करूंगा

ये मन को समझाता भी ।।


सोचता हूं 

कुछ लम्हा बिन जज़्बात के

ही गुजार लूं मैं ।।


तड़प,तरस की भट्टी में भी

ना सुलगुंगा ।।

मन को भी ना बेवजह तकल्लुफ की

घड़ियों से   गुजारूंगा 


रहूंगा तन्हा

दिल को भी रखूंगा तन्हा

अब ना,

किसी दर्द की सरहद से इस नादान को गुजारूंगा

मैं ।।


सोचता हूं 

कुछ लम्हें बिन जज़्बात के ही

गुजार लूं मैं

ज़िंदगी के सफ़र में ।।

जिंदगी के सफ़र में ।।

❤️

स्नेहा की कलम से

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट