हसरतें एवं उमंगों के कारवां

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा: साहित्यकार, सामुदाय सेवी व प्रकृति प्रेमी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक UP Gov.
प्रेषण दिनांक: 06-07-2022
उम्र: 32
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9472351693

हसरतें एवं उमंगों के कारवां

हसरतें है चांद के उस पार अँधेरे में सूरज के रौशनी पहुंचाने का।

उमंगें है उजड़े हुए चमन में बहारों की गुलसिताँ सजाने का।

जुनून है बैसाख के तपती धरती को सावन के फुहारों से तृप्त कराने का।

साहस है तूफानों में मझधार तक पहुँचाने का।

धैर्य और हिम्मत है कठिन डगर पर पग रखने का।

कार्ययोजना है गरीबो, वंचितों को आयर्जन गतिविधियों से जोड़ने का।

ये मेरे प्यारे देशवासियों देदो दुआएं ख्वाब मुक्कमल हो जाये।

कारवाँ है साहित्य, सामुदाय सेवा से उस गलियारे तक पहुँचना जहाँ से फिर समृद्धि की नदियाँ बहाऊँ और परिप्लावित हो मेरा देश के कोना-कोना।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट