चाँद में अक्स

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 16-07-2022
उम्र: 53
पता: गोण्डा उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

चाँद में अक्स

चाँद में अक्स
***************

चांँद में दिख रहा अक्स
क्या सचमुच मेरा है?
या महज छलावा है
अथवा मेरा भ्रम है।
जो भी है क्या फर्क पड़ता है
भले ही ये महज छलावा है
कि मेरा अक्स चांँद में नजर आया है
इसी बहाने से एक पल के लिए ही सही
मुझे खुद पर गुमान हो आया है,
चाँद को मुझसे प्यार हो गया है
इसीलिए उसके आइने में
मेरा अक्स उभर आया है।
यह और बात है कि
यह मेरा भ्रम है,
महज कोरी कल्पना है,
मगर इसी कल्पना की आड़ में ही तो
मेरा अक्स चाँद में नुमाया है।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट