आज..मेरी मां जा रही है...

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा।
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 17-07-2022
उम्र: 53 वर्ष
पता: मकान नंबर 179,ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली,गगनदीप कॉलोनी,भट्टियां बेट,लुधियाना, पंजाब ,भारत।पिन नंबर 141 008.
मोबाइल नंबर: 8528996698.

आज..मेरी मां जा रही है...

🍁आज..मेरी मां जा रही हैं..🍁


जाने क्यों सुबह से आज,

आंखें नम हो रही हैं..

उमंग नहीं है आज..जाने क्यों,

दिल में उदासी सी छा रही है.!

आज"गंगा दशहरा"के पावन दिवस पे,

"गंगा रूपी" मेरी मां..

मेरा धाम छोड़े जा रही है,

विदाई की बेला..पास आ रही है..

    आज...मेरी मां जा रही है!


अर्से बाद..कुछ दिन पहले ही..

मां की ममता रूपी"गंगाजल"ने,

मेरे तुच्छ घर को पवित्र बनाया था..

अपने"कर कमल"और"चरण रज़" से..

घर को..खुशियों का स्वर्ग बनाया था।

उन के आगमन से..

घर का कण-कण मुस्कुरा उठा था,

उनके श्री चरणों में बैठ..

मैं भी फिर से..बालक बन बैठा था!

"गंगाजल"रूपी,आशीषों के छींटों से..

घर का हर"जी"..जी उठा था,

मानों,उदासी और मायूसी में डूबता दिल,

उनका"चरणामृत"पी..फिर जी उठा था।

परंतु,गंगा की लहरों सी उमंगी तरंगें..

कैसे आज..शांत बही जा रही है,

      आज..मेरी मां जा रही है!


अब,फ़िर यह तट तरस जाएगा..

मां रुपी गंगा के जल का बहाव,

ना जाने फिर कब प्यास बुझाएगा!

पावन"गंगा जल"की तरह ही..

होता है..मां के आशीर्वाद का प्यार,

इस धारा को मैं,बांध नहीं सकता..

मेरे सहोदरों का भी..बराबर है अधिकार!

मैं फिर वापस आऊंगी...

हौंसला..यह जताए जा रही है,

   आज..मेरी मां जा रही है!!


🍁🍁😒🍁🍁

हरजीत सिंह मेहरा.

लुधियाना,पंजाब।

85289-96698.

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट