नारी शक्ति

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 10-03-2022
उम्र: 48
पता: जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9818488852

नारी शक्ति

!! नारी शक्ति....!!

अबला से सबला बनकर 

इतिहास नया रच डाला ।

छूकर नित नई बुलंदी को 

जग को बस में कर डाला ।। 


दिव्य शक्ति तुम जन-कल्याणी 

गृह शोभा धर्मपरायण हो ।

पतित स्नेह मातृत्व समेटे 

तुम ही नर नारायण हो ।। 


मीरा जैसा प्रेम है तुम में 

पद्मावती सा जौहर है । 

दुर्गावती सा विपुल पराक्रम 

रानी झांसी सा जीवट है ।। 


अनुसुइया सा पतिव्रता तुम

लक्ष्मी सी चंचलता है ।

निपुण ज्ञान सरस्वती सम है 

देवों सी कर्मठता है ।। 


त्याग, समर्पण, शक्ति की देवी 

प्रेम, स्नेह, ममता की मूरत ।

रणचंडी सा रौद्र रूप है 

निर्मल मन, सौम्य सी सूरत ।।

    ______ आर सी यादव

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट